
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को नहर में धक्का देकर उसको मौत की नींद सुला दिया। आरोपित ने शादी को लेकर हुए मनमुटाव की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नहर पुल पर एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्ष के बेटी को नहर में धक्का दे दिया। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर काफी कावडि़ये जो कि आरोपित प्रदीप कुमार निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल, हरिद्वार के इस कृत्य से आक्रोशित थे तथा उसके साथ मारपीट पर उतारू थे।
पुलिस ने बामुश्किल आरोपित को कांवडि़यों से छुड़ाया और हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शादी को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था, जिस कारण उसने बेटी को नहर से धक्का मार दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
[banner id="7349"]