उत्तराखंडप्रशासन

कांवड़ मेला 2025 सकुशल एवं सफल संपन्न कराने पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारीयों/सदस्यों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को सम्मानित किया गया। इस वर्ष का कांवड़ मेला ऐतिहासिक रहा। जिसमें लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा का पवित्र जल उठाया और अपने-अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान किया।

मेला समापन के पश्चात जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व प्रशासन द्वारा गंगा घाटों का विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्य की जितने भी चलना की जाए उतनी कम है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सफाईकर्मियों व अन्य विभागों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हरकी पौड़ी सहित तमाम प्रमुख घाटों पर सफाई व्यवस्था को त्वरित रूप से बहाल किया गया ताकि हरिद्वार मैं गंगा घाटों की छवि सदैव स्वच्छ बनी रहे। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रशासन की तत्परता, पुलिस व्यवस्था और सफाई कर्मियों की मेहनत के कारण ही इतना बड़ा आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश पांडे ने कहा:
कांवड़ मेला जैसे विशाल धार्मिक आयोजन का शांतिपूर्ण और सफल संचालन हरिद्वार प्रशासन की सूझबूझ और कुशल प्रबंधन का प्रतीक है। जिस क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ताकि उनके नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक टीम की मेहनत को सार्वजनिक रूप से सराहा जा सके।

हरिद्वार ने इस बार लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं की सेवा कर यह सिद्ध कर दिया है कि यह शहर न केवल आध्यात्मिक राजधानी है, बल्कि व्यवस्थागत दृष्टि से भी अनुकरणीय बन चुका है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से हम प्रशासन को धन्यवाद देते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी हम सकारात्मक पत्रकारिता और सामाजिक उत्तरदायित्व में अपना योगदान देते रहेंगे।

जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा:
कांवड़ मेला 2025 का सकुशल संपन्न होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरी जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता रही, और हम यह देखकर संतुष्ट हैं कि हरिद्वार ने एक बार फिर अपनी व्यवस्थाओं से देश-दुनिया को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों और मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मिलकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाया।

मेला समापन के बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया विशेष सफाई अभियान भी एक उनके द्वारा किया गया एक सराहनीय कार्य है। जिस कार्य की क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने खूब चलना की है। प्रशासन की टीम द्वारा मेला समापन के बाद इस तरह का भी स्वच्छता अभियान पहली बार देखने को मिला जो एक चलानी है कार्य है।

जिसको देखकर अन्य सामाजिक संगठन एवं क्षेत्रवासी भी इस अभियान का हिस्सा बने। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य यही है कि श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हरिद्वार हमेशा स्वच्छ और व्यवस्थित बना रहे। देवनागरी की स्वच्छता कायम रखने के लिए प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास करता रहेगा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button