सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में फैसल सलमानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायती पत्र

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान सपा सांसद श्रीमती डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा अशोभीय टिप्पणी करने के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आज पुलिस अधीक्षक देहात को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। आज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उनकी गैर मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि आर रिपब्लिक चैनल के डिबेट कार्यक्रम में स्वयं को मुस्लिम स्कॉलर बताने वाले मौलाना साजिद रशीदी नामक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव को लेकर अत्यंत आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। रशीदी द्वारा की गई टिप्पणी- “उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए, बिल्कुल नंगी बैठी हैं”- न सिर्फ महिला गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि यह मातृशक्ति का अपमान है।
फैसल सलमानी ने इस बयान को संपूर्ण देश की महिलाओं की अस्मिता पर हमला करार देते हुए कहा कि यह टिप्पणी सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा देखी जा रही है, जिससे आमजन की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे व्यक्ति पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कानून के अनुसार दंडित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घृणित भाषा बोलने का दुस्साहस न कर सके। उन्होंने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक दल या नेता की बात नहीं है, बल्कि संपूर्ण नारी सम्मान की रक्षा का विषय है। समाज का हर वह नागरिक जो महिलाओं का सम्मान करता है, वह इस टिप्पणी से आहत है। फैसल सलमानी ने SSP से इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर पार्षद फहद सलीम राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड चौधरी मेहरबान अंजू रानी एडवोकेट उस्मान तोमरआदि मौजूद है।
[banner id="7349"]