उत्तर प्रदेशराजनीति

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार पीडीए पाठशाला का अभियान जारी

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पीडीए पाठशाला अभियान शुरू कर दिया गया है। यह अभियान भाजपा सरकार की शिक्षा नीतियों को लेकर शुरू किया है, ताकि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके। इसी कड़ी में तहसील सदर क्षेत्र के मल्हीपुर रोड़ ग्राम नया गांव (सिद्पुरा) में वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा की अगुवाई में जिले की पहली ‘पीडीए पाठशाला’ लगाई गई। जहां आसपास के गांवों के बच्चों को एकजुट होकर पढ़ाया गया। फ़रहाद आलम गाड़ा ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने हमें शिक्षा का अधिकार संविधान में दिया है। भाजपा सरकार सुन लें और आँख खोल के देख लें कि हम ‘शिक्षा का अधिकार’ किसी को भी छीनने नहीं देंगे, अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करने वाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ पीडीए के लोग ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे।

अब क्या ‘पीडीए पाठशाला’ पर भी शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार बुलडोज़र चलवाएगी या शिक्षकों पर एफ़आईआर करवाएगी। फरहाद आलम गाड़ा ने कहा अगर शिक्षा का महत्व न समझने वाली भाजपा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर अपनी बुलडोज़री मनमर्जी चलाई और स्कूलो का मर्जर किया तो हम हर उस गाँव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे जहाँ बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक़ छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज के ख़िलाफ़ एक बड़ी भाजपाई साज़िश है। पहले नोकरियों पर हमला बोला अब शिक्षा के अधिकार पर। भाजपा और उनके साथी हर जगह अपने कार्यालय तो खोल रहे हैं लेकिन स्कूल बंद कर रहे हैं।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button