
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान और घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की है। आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकझे दर्ज हैं। रामधाम कालोनी गली नं.2 निवासी सुवालाल खैरवा ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उनके घर से मोबाइल फोन, की पैड फोन, गैस सिलेंडर व बिजली के तार के चार बंडल चोरी करने लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कुछ ही घटों में शिवालिक नगर पल्टूराम चौक से देवनगर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार विकास उर्फ डीके व राजू कुमार पुत्र सुग्गन चंद निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी देवनगर कालोनी सिडकुल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि नशे की लत को पूरा को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना सिडकुल व रानीपुर कोतवाली में चोरी के कई मुकझे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, प्रदीप अतवाड़िया, कांस्टेबल कुंवर राणा शामिल रहे।
[banner id="7349"]