
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 161.29 ग्राम तस्कर बरामद हुई है। मुख्यमंत्री के आदेश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए एसएसपी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है।
बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मजाहिदपुर पुलिस से आरोपी दुष्यंत पुत्र सुरेश निवासी मुजाहिदपुर सतीवाला को चरस समेत दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल गोपाल कुमार, होमगार्ड सुखपाल शामिल रहे।
[banner id="7349"]