मेघराज के घर के आंगन में घुसा एक विशालकाय मगरमच्छ, आधी रात को वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के गाँव दाबकी माहेश्वरी में बुधवार देर रात ग्रामीणों की नींद और होश दोनों उड़ गए। रात करीब 2 बजे गांव के मेघराज के घर के आंगन में एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक दिखाई दिया। घबराए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्शन ऑफिसर अनीश कुमार सैनी की अगुवाई में लक्सर वन विभाग की टीम सुमित कुमार सैनी और गुरजंट सिंह (वनकर्मी) मौके पर पहुँचे। करीब आधे घंटे तक चली मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया। उसे सुरक्षित जाल में डालकर उसके प्राकृतिक वास स्थल में छोड़ दिया गया।
सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था और आवासीय क्षेत्र में घुस जाने के कारण खतरा बढ़ गया था। हमारी प्राथमिकता थी कि किसी व्यक्ति या जीव को नुकसान न पहुँचे। ग्रामीणों के सहयोग और टीम की सतर्कता से यह रेस्क्यू सफल रहा। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में सभी नदी नाले उफान पर हैं, खेत खलियानों में जल भराव की स्थिति है। इसलिए जंगली जीव जंतु खाने व सूखे की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जातें हैं। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है यदि इस तरह की कोई घटना होती है तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की तेज कार्रवाई ही उनकी जान और माल की सुरक्षा का भरोसा देती है।
[banner id="7349"]