लक्सर क्षेत्र के छोटे से गांव झिवेरहेड़ी किसान की बेटी ऐना सैनी का एमबीबीएस में चयन
गांव में खुशी की लहर, पहली बार किसी छात्रा ने किया कमाल

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के छोटे से गांव झिवेरहेड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एक साधारण किसान परिवार की बेटी ऐना सैनी ने अपनी मेहनत और लगन से मेडिकल की सबसे कठिन परीक्षा नीट क्वालीफाई कर एमबीबीएस में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका है जब इस देहात क्षेत्र से किसी छात्रा का चयन एमबीबीएस में हुआ है। पूरे इलाके में इस सफलता से खुशी और गर्व का माहौल है। गांव झिवेरहेड़ी के किसान राजकुमार की बेटी ऐना ने संघर्ष भरे सफर के बाद यह मुकाम हासिल किया। ऐना ने 2020 में जमदग्नि पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और फिर आचार्यकुलम, हरिद्वार से इंटरमीडिएट में 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके बाद उसने एक साल तक घर पर ही रहकर पढ़ाई की और फिर ऐटा के एक कोचिंग सेंटर में तैयारी की।
2024 में ऐना ने 610 अंक हासिल किए थे, लेकिन मेरिट 623 अंकों पर जाने के कारण उसका चयन नहीं हो पाया। हार मानने की बजाय उसने और अधिक मेहनत की और इस बार 505 अंक के साथ सफलता का परचम लहराया। ऐना ने बताया कि वह रोजाना करीब 15 घंटे पढ़ाई करती थी और बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी। अपनी सफलता का श्रेय ऐना ने अपने माता-पिता, अध्यापक केडी पाठक और अपने दोस्तों को दिया, जिन्होंने लगातार उसे प्रोत्साहित किया। अपनी जीत पर ऐना का कहना है कि अब मेरा सपना है कि मैं एक अच्छी डॉक्टर बनकर अपने गांव और क्षेत्र के लोगों की सेवा करूं। इस उपलब्धि से न केवल ऐना का परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ग्रामीणों ने ऐना की मेहनत और लगन को आने वाली पीढि़यों के लिए प्रेरणा बताया।
[banner id="7349"]