रोटरी क्लब कनखल एवं ब्लड वालंटियर हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
रक्तदान में आपका छोटा सा योगदान किसी परिवार में खुशियां लौटा सकता है: डा.विशाल गर्ग

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल एवं ब्लड वालंटियर हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिडकुल स्थित होटल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्त वीरों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष हरपाल सिंह एवं सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान अमूल्य है। रक्तदान कर आप किसी अनजान व्यक्ति का जीवन बचाने में योगदान करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि शरीर में नए रक्त का संचार होने से कई रोग दूर होते हैं। आपातकालीन स्थिति में किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करना चाहिए।
चेयरमैन डा.विशाल गर्ग ने बताया कि रक्तदान के प्रति समाज में जो भ्रांतियां थी। वह दूर हो रही हैं और बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर 103 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। रक्तदाताआेंं में सिडकुल के कई कर्मचारी भी शामिल हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान और पुण्य कार्य नहीं है। रक्तकोष में कमी ना आए। इसके लिए युवा पीढ़ी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। आपका छोटा सा योगदान किसी परिवार में खुशीयां लौटा सकता है। इस दौरान गौरव शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, चेतन घई, आशीष सपरा, अशोक सपरा, मनोज सुबुद्धि, प्रदीप अग्रवाल, केशव जोशी, साहिल चावला, गौरव शर्मा, प्रवीण चावला, ज्योति, अक्षय अग्रवाल, अनुभव गर्ग, सिमरन कौर, विक्रम जीत सिंह ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।
[banner id="7349"]