उत्तर प्रदेश

आज के राजनेता बाबू मुल्कीराज सैनी से प्रेरणा लें: केषव मौर्य

केषव प्रसाद मौर्य ने एमआरएस स्कूल के परिसर में स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी की प्रतिमा का किया अनावरण

कलयुग दर्शन (24×7)

मो नदीम (संपादक)

सहारनपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्ये ने स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी की स्मृति में स्थापित एमआरएस पब्लिक स्कूल के परिसर में आज उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबूजी ने लंबे समय तक समाज व देश की जो सेवा की वह अनुकरणीय है। वे ईमानदारी और सादगी के प्रतीक रहे। आज के राजनेताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य को बाबूजी की स्मृति में स्थापित बाबू मुल्कीराज सैनी एवार्ड 2025 से भी सम्मानित किया गया। केषव प्रसाद मौर्य ने कहा देष में दो धाराएं चल रही हैं, एक परिवारवाद की, और एक लोकतंत्र को समृद्ध करने की।

मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने की धारा है। उन्होंने कहा कि बाबू मुल्कीराज जी ने अपने परिवार को राजनीति में नहीं षिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार था, प्रधानमंत्री मोदी उस भ्रष्टाचार को दूर करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने जी राम जी के नाम से एक नयी व्यवस्था शुरु की है। राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने कहा कि बाबूजी ने पिछड़ों, गरीबों, वंचित समाज के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया और उनमें शिक्षा की अलख जगायी।

एमआरएस पब्लिक स्कूल आज उनके सपनों को साकार कर रहा है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी व बाबूजी के सुपुत्र विनीत सैनी ने बाबूजी की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबूजी ने युवावस्था में ही देश सेवा का व्रत ले लिया था। आजादी के आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई और कई बार जेल गए। उन्होंने सदैव समाज के वंचित, शोषित, पिछड़ों व गरीबों के लिए कार्य किया। वह 1967 में विधायक और 1971 में सांसद निर्वाचित हुए। बाबू मुल्कीराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पूर्व मंत्री डॉ.धर्मसिंह सैनी, साहबसिंह सैनी, पूर्व विधायक नरेष सैनी, एमआरएस पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विनीत सैनी, स्कूल की निदेशक सुनीता सैनी, उत्तराखण्ड के मंत्री श्यामवीर सैनी, बार संघ के अध्यक्ष अभय सैनी एडवोकेट, पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा, ष्वेतांक सैनी, चारु सैनी, विक्रम सैनी सबदलपुर, सचिन सैनी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मेलाराम पंवार ने माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड के राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, योगराज सिंह, अभयसैनी एडवोकेट, विक्रम सैनी एडवोकेट, राजकुमार सैनी रुड़की, सौ सिंह सैनी, कर्णसिंह सैनी, रवीन्द्र सैनी आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से आये आल इण्डिया सैनी सेवा समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी ने तथा संचालन साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आजम ने किया। विक्रम सैनी सबदलपुर ने केशव प्रसाद मौर्य को शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए रामदरबार व गदा भेंट की। जबकि बाबूजी के सुपुत्र और स्कूल के प्रबंध निदेशक विनीत सैनी, सहारनपुर बार संघ के अध्यक्ष अभय सैनी एडवोकेट व अन्य अतिथियों ने बाबू मुल्कीराज सैनी एवार्ड 2025 देकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सम्मानित किया। षिक्षक संघ की ओर से यषपाल सिंह व रेखा सैनी ने भी स्मृति चिह्न भेंट किया। इससे पूर्व डॉ.नकलीराम सैनी, नरेश सैनी, मोहित सैनी ने भी अतिथियों का स्वागत किया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button