हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल धूमधाम से मनाया

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। भीमगोड़ा हरिद्वार में स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम में हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल-2025 का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है। फेस्टिवल में पूरे देश से 100 से ज्यादा साहित्यकार, कवि, कलाकार तथा विभिन्न क्षेत्रों में शोध करने वाले विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन अंतः प्रवाह सोसाइटी, हरिद्वार तथा जीआईइओ गीता संस्थान, कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान जोधपुर राजस्थान से आए जोधपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने जबरदस्त नाट्य कला का प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया।

इसी तरह विभिन्न सत्रों में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए गए। सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के अंतर्गत युवा गायक कुणाल धवन ने भजन, गजल और कव्वाली पेश करके दर्शकों का मन मोह लिया और कुणाल धवन के पंजाबी गीत पर महिलाओं। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि कोई भी कला मानवीय मूल्य के बिना जीवित नहीं रह सकती है और समाज में आज अच्छे साहित्य सृजन और नैतिक मूल्यों की जरूरत है।

कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि तीसरे हरिद्वार साहित्य सम्मेलन के माध्यम से हमारा कार्य साहित्य को पुनर्स्थापित करना है और युवा पीढ़ी में साहित्य के प्रति रुचि जगाने का है। उन्होंने बताया कि तीसरे हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल में देश के विभिन्न प्रदेशों से 100 से ज्यादा विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने भाग लिया है तीन दिन के फेस्टिवल में 11 सत्र रखे गए हैं और दूसरे दिन उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एवं मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी, लाल बहादुर शास्त्री आईएएस अकेडमी मसूरी के पूर्व निदेशक संजीव चोपड़ा ने अपने विचार रखें।

हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने हिंदी कविता के विशेष शत्रु को संबोधित किया इस सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ शिवा अग्रवाल ने किया। विभिन्न अतिथियों ने अपने विचार रखें।इस अवसर पर प्रोफेसर श्रवण कुमार शर्मा, डॉक्टर करुणा शर्मा, हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल के मुख्य संयोजक डॉक्टर संजय हांडा,डॉ.निधि हांडा डॉ.राधिका नागरथ आदि ने अतिथियों को गंगाजली और अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया।
[banner id="7349"]



