हरियाणा में मजदूरी के दौरान दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत के बाद राष्ट्रीय लोक दल का प्रतिनिधिमंडल गांव शेखपुरा कदीम पहुंचा

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। हरियाणा में मजदूरी करने गए गांव शेखपुरा कदीम के पांच मजदूरों की दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गांव शेखपुरा कदीम पहुंचा और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख व्यक्त किया। आरएलडी ने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

इस दौरान आरएलडी के महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान ने कहा कि मजदूरों की मौत लापरवाही का नतीजा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ उचित मुआवजा दिलाने की मांग सरकार से की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ने साफ कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की लड़ाई हर मंच पर लड़ी जाएगी। आपको बता दे की गांव शेखपुरा कदीम के रहने वाले 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी। ये सभी मजदूर हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे।

ठंड से बचने के लिए इन्होंने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी थी। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि दिसंबर की ये सर्द रात आखिरी होगी। अगली सुबह जब कमरे से कोई हलचल नहीं मिली तो स्टॉफ ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। ये सभी मजदूर 21 दिसंबर को ही अपना गांव छोड़कर गए थे और 24 दिसंबर को उनकी मौत की खबर सामने आने से हड़कप मच गया था।
[banner id="7349"]



