उत्तराखंडप्रशासन

उप जिलाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। जनपद में संचालित हो रहे जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो,इसके लिए मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो,इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए समय समय पर उच्चाधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लेने एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में कल देर रात्रि 10 बजे सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों ने अपने अपने क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लिया।

सयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक सेठ ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लिया,उनके द्वारा मातृ एवं नवजात शिशु केन्द्र,आपातकालीन सेवा,फार्मा स्टॉक, प्रसव केंद्र एवं दवा वितरण केंद्र आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि दंत चिकित्सक द्वारा दो दिन पूर्व ही उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए गए पाया गया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों से निकलने वाले ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए सफाई कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दिए जाने के लिए सुझाव दिया।निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरस्त पाई गई।

उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निरीक्षण के दौरान मात्र एक नर्सिंग अधिकारी एवं एक सफाई कर्मचारी उपस्थित मिले बाकी स्टाफ एवं डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए अस्पताल में एक एंबुलेंस है जो कि खराब अवस्था में है, चिकित्सालय में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई तथा चिकित्सालय में तीन मरीज भर्ती थे जो तीनों डिलीवरी के केस थे।

उप जिलाधिकारी भगवानपुर देवेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए तथा मरीजों एवं तामीरदारों को स्वच्छ पेयजल के उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में उपस्थित डॉक्टरों इव कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओ में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं ढिलाई न बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त पाई गई। तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान ने अवगत कराया कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर का निरीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के जायजा लिया गया इस अवसर पर भर्ती मरीजों एवं तामीरदारों से भी बातचीत कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जानकारी ली गई, उनके द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा रही है जिसपर सभी ने संतोष व्यक्त किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button