यात्री से सामान के अधिक पैसे वसूलने का किया विरोध तो किया पथराव, कई चोटिल

कलयुग दर्शन (24×7)
विजय कुमार, विक्की (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार। यात्री से सामान के अधिक पैसे वसूलने तथा एक्सपायरी सामान देने तथा पूछने पर साथियों के साथ हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में खासा नुकसान हुआ है और कई चोटिल भी हुए हैं। प्रबंधक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दे कर आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सप्तऋषि चौकी क्षेत्र में देर रात एक दुकानदार नेे कुछ लोगों को साथ लेकर उर्मी धाम पर जमकर पथराव किया। पथराव का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बताते हैं कि उर्मी धाम पर कुछ यात्री रुके हुए थे। धाम के समीपं एक दुकान से एक यात्री ने कोल्डड्रिंक मांगी, जिसके चलते दुकानदार ने कोलड्रिंक के अंकित मूल्य से अधिक पैसे मांगे। जिस पर यात्री द्वारा पूछने पर दुकानदार आग बबूला हो गया और अपने साथियों को बुलाकर उर्मी धाम में देर रात जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं आरोपित ने आश्रम में पथराव भी किया। उर्मी धाम प्रबंधक लाल यादव ने सप्त ऋषि चौकी पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही एसएसपी हरिद्वार से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
उर्मी धाम प्रबंधक ने बताया कि हमले में हजारों रुपए का नुकसान होने के साथ कई कर्मचारी चोटिल हुए हैं। बताया कि रात्रि गंगा विहार के दुकानदार से उर्मी धाम का एक कर्मचारी कोल्डड्रिंक व पानी की बोतल खरीदने गया, जिस पर रात 12 बजे कहकर पहले दुकानदार ने अतिरिक्त पैसे चार्ज किए उसके बाद जब आश्रम में रुके यात्री ने उस पर एक्सपायरी डेट देखी तो बोतल वापिस करने कर्मचारी को दुकानदार के पास भेजा। आरोप है कि नशे में बैठा दुकानदार आग बबूला हो उठा और उसने बोतल उसके मुंह पर मार दी, जिस पर कर्मचारी का उससे विवाद हो गया। विवाद का पता लगने पर जब उर्मी धाम प्रबंधक उनसे बात करने गए तो अचानक वाद विवाद में उसने अन्य लड़के बुलाकर उर्मी धाम के प्रबंधक सहित कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पत्थर मारे। जब प्रबंधक ने आश्रम के गेट बंद कर लिए तो बाहर से बुलाए गए लड़कों ने पत्थर मारकर देर रात तो हंगामा किया। जिस पर रात्रि में 112 पर सूचना होते ही पुलिस ने मामला शांत करवाया। प्रबंधक द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस बाबत पर सप्त ऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि मार पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। कोल्डड्रिंक पर दुकानदार द्वारा अधिक पैसे लेने की बात सामने आई है। दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]