उत्तराखंड

समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान एवं उप प्रधान ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कलयुग दर्शन (24×7)

जमशेद अली (संवाददाता)

हरिद्वार। ग्राम सराय में बिजली कटौती एवं गलियों के अंदर लंबे-लंबे केबीलों के कनेक्शन के स्थान पर खंभों की व्यवस्था और गांव के अंदर आबादी के ऊपर से 11,000 की लाइन को ऊपर शिफ्ट किए जाने के संबंध में ग्राम सराय में एक शिविर माननीय मुख्यमंत्री जी की पहल सरलीकरण समाधान एवं विस्तारण के संबंध में विद्युत समाधान समस्या शिविर का आयोजन किया गया था।

इसमें ग्राम प्रधान मनीष कुमार के लेटर पेड पर ग्राम उप प्रधान प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी तथा सभी गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा आपको अपने गांव की समस्या से अवगत कराया गया था जिसमें छोटी छोटी गलियों में लंबे-लंबे केबल जा रहे हैं, उनके स्थान पर खंभों की व्यवस्था करना ताकि लाइट की केबलों के अंदर आग लगने से एक केबल में आग लगती है अन्य काफी केबिलों का नुकसान हो जाता है। जिसमें गरीबों का नुकसान हो रहा है तथा एक ग्राम सराय जिसमें आबादी के ऊपर से 11,000 लाइन काफी नीचे होकर के जा रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है जिसे ऊपर शिफ्ट किए जाने या अन्यत्र कहीं भी शिफ्ट की जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन इस पर कोई करवाई नहीं हुई है इसलिए हमें आपके पास आना पड़ा और हमारी जो सप्लाई गांव की है वह सप्लाई ट्रांसपोर्ट नगर के माध्यम से देशख फाउंड़ी गेट के स्थान पर पदारता से चेंज करने संबंधी बात संज्ञान में आई है।

रोजाना गांव के अंदर काफी रोस्टिंग हो रही है बार-बार ताइन ठीक होती है जिसरी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमारी गांव की लाइन को पूर्णतया फाउंड्री गेट वाली लाइन से ही सुचारू रूप से चलाया जाए और हमें विश्वसनीय सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि भविष्य में हमारे गांव सराय एवं इक्कड़ कला तथा इक्कड़ खुर्द से राजलोक कॉलोनी को अलग किया जा रहा है जो बिल्कुल सरासर गलत है। यदि भविष्य में ऐसा होता है तो इसका हम पूर्ण रूप से तीनों गांव मिलकर के विरोध करेंगे और इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा कि हमारे इन तीनों गांव की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन समस्याओं का निस्तारण करने की कृपा करें।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button