
कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि किसी अधिकारी को आवश्यक कार्य से बाहर जाना है तो उसके लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में रेहड़ी, ठेली एवं फड़ संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार का संचालन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति व्यापार करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्डों का शीघ्र सत्यापन कराने और स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग को जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। जिला योजना की धनराशि को लेकर भी जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में ढिलाई बरतने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

[banner id="7349"]



