हरिद्वार में होगा “सांसद खेल महोत्सव 2025”, तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। आगामी “सांसद खेल महोत्सव 2025” को लेकर हरिद्वार स्थित डैम कोठी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोकप्रिय सांसद माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की। यह खेल महोत्सव 21 सितम्बर से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में शुरू होने जा रहा है।

इस अवसर पर श्री रावत ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया मूवमेंट” और “खेलो इंडिया” अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह खेल महोत्सव युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर साबित होगा।

बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह, विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा, विधायक आदेश चौहान समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सांसद रावत ने सभी पदाधिकारियों और अधिकारियों को आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके लिए लिंक sansadkhelmahotsav.in जारी किया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

[banner id="7349"]



