अन्नू प्रजापति को महंत शुभम गिरी ने बेस्ट एशिया मेकअप आर्टिस्ट पुरस्कार जीतने पर दी शुभकामनाएं

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। लक्सर रोड पर स्थित ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा में महंत शुभम गिरी ने अन्नू प्रजापति को बेस्ट एशिया मेकअप आर्टिस्ट आर्टिस्ट पुरस्कार जीतने पर उनकी मेकअप शॉप पर जाकर दी हार्दिक शुभकामनाएं। महंत शुभम गिरी ने कहा कि श्रीमती अन्नू प्रजापति ने बेस्ट एशिया मेकअप आर्टिस्ट पुरस्कार जीत कर प्रजापति परिवार, ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा, हरिद्वार एवं उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि अनु प्रजापति प्रगति के पथ पर इसी तरह अग्रसर रहें एवं हरिद्वार क्षेत्र का नाम इसी तरह रोशन करती रहे। उन्होंने कहा मां गंगा का आशीष अन्नू प्रजापति एवं उनके परिवार पर सदैव बना रहे एवं देवादिदेव महादेव की कृपा उन पर सदैव बनी रहे। इस अवसर पर महंत शुभम गिरी अन्नू प्रजापति परिजन एवं ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



