उत्तराखंड

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय में आयोजित हुई

कलयुग दर्शन (24×7)

जमशेद अली (संवाददाता)

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मायापुर स्थित कार्यालय में हुई जिसमें धर्मनगरी, हरिद्वार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रति गहरी चिंता जताई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि जहां पिछले लगभग दो वर्षों से शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है चाहे ज्वैलर्स शोरूम में डकैती हो, चैन स्नेचिंग का मामला हो या शहर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला हो लेकिन इसके बावजूद शहरी विधायक मौन है और तो और उन्हें शहर की चिंता न होकर अपने चुनावी अभियान की चिंता है। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है लेकिन इसके बावजूद भाजपा के जनप्रतिनिधि शहर की चिंता को दरकिनार कर चुनावी अभियान में जुटे हैं जो कि बेहद निंदनीय है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि एक ओर पूरा शहर जलभराव और आपदा की मार झेल रहा है और दूसरी और भाजपा विधायक मदन कौशिक इन सभी समस्याओं के समाधान की बजाय कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सत्ता का नाजायज़ दबाव बनाकर पार्टी में शामिल करा रहे हैं। पार्षद सोहित सेठी और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि पूरे शहर में जलभराव, पहाड़ों के दरकने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और भाजपा के स्थानीय विधायक चुनाव में मस्त हैं। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, पार्षद नौमान अंसारी, हिमांशु राजपूत,पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ,अकरम अंसारी,लाली, अनंत पाण्डेय, अंकित चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button