पिरान कलियर में हंस हॉस्पिटल का निःशुल्क नेत्र शिविर, 80 लोगों ने उठाया लाभ

कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
हरिद्वार, पिरान कलियर। स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से हंस हॉस्पिटल बहादराबाद की ओर से आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 5 के सभासद राशिद रहीश के आवास पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों की आँखों की जांच की गई और जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क चश्मे व दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। खास बात यह रही कि शिविर में आँखों की टेस्टिंग की सुविधा भी पूरी तरह से निःशुल्क रही। आयोजन में 80 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

लोगों को सिर्फ अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आना था, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सभासद राशिद रहीश ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के लोग बिना किसी आर्थिक परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त कर सकें। उन्होंने हंस हॉस्पिटल की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे शिविर भविष्य में भी समय-समय पर लगाए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि निःशुल्क नेत्र शिविर से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
[banner id="7349"]



