
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/ स्मैक/ चरस/गांजा/ नशीली दवाइयां/ इंजेक्शन आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के सभी SHO/SO को निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक 01/02/10/25 को मुखबिर खास की सूचना पर टीम द्वारा अभियुक्त 1- आकाश पुत्र लाल निवासी टांडा भागमल लक्सर जनपद हरिद्वार हाल पता सम्राट मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार 2- मिंटू पुत्र महावीर निवासी सम्राट मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को थाना क्षेत्र अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर कमश मुकदमा अपराध संख्या 501/25 व 502/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा। बरामदगी, अभियुक्त आकाश से नाजायज बरामद स्मैक 07.08 ग्राम। अभियुक्त मिंटू से नाजायज बरामद स्मैक 06.85 ग्राम।

[banner id="7349"]



