उत्तर प्रदेशराजनीति

पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री देश की जनता को क़र रहे गुमराह: डॉक्टर भुवन जोशी भास्कर

सपा के रास्ट्रीय सचिव ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कलयुग दर्शन (24×7)

हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)

सहारनपुर। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं एसआईआर जनपद प्रभारी डॉक्टर भुवन भास्कर जोशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 11 वर्षों से देश की जनता को गुमराह कर देश को विभाजित करने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भुवन भास्कर जोशी आज यहां अंबाला रोड स्थित महानगर कार्यकारिणी की एसआईआर समीक्षा बैठक ले रहे थे। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर महानगर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा एवं महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी के नेतृत्व में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से भाजपा सरकार वोट चोरी करने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इसका खुलासा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले प्रचार कर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाता था लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार वोट कटवाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि काले धन का हल्ला बोलकर केंद्र सरकार ने कहा काला धन जग जाहिर किया जाएगा लेकिन आज तक भी काले धन वालों का पर्दाफाश नहीं किया गया है बल्कि वोट चोरी का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं यह किसी को समझ नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पिछले लंबे समय से भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं जिसके फल स्वरुप 2024के लोकसभा चुनाव में उनके विजय रथ को रोकने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार एसआईआर के माध्यम से वोट चोरी लेकिन सपा महानायक अखिलेश यादव इस कार्य को किसी भी रूप से होने नहीं देंगे और पूरे प्रदेश में पीडीए प्रहरी के रूप में कार्यकर्ता मतदाता सूची में अधिक से अधिक वोट बनवाने का काम कर रहे है। गर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ कार्य कर मतदाता सूची में एक-एक वोट जोड़ने का काम कर रहे हैं जिससे 2027 के होने वाले चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत हासिल कर सकें। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता चौधरी, जिला सचिव राजीव अग्रवाल, वरिश्ठ नेता रतन यादव समेत आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने किया। इस मौके पर रतन यादवराजीव अग्रवाल वासिल तोमर अदनान चौधरी गुलशन खान संजू अरोड़ा शोभा कुमार सायरा बानो ताक्षी यादव नफीस अंसारी राकेश जैन नदीम अंसारी हिना सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button