उत्तराखंड

जिला प्रशासन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन पर एक और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

कलयुग दर्शन (24×7)

हिमांशु (संवाददाता)

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जीरो टॉलरेंस की नीति को सख्ती से अमल में ला रहा है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार के आरोप में जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह द्वारा एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलम्बित किया गया है। जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द विकास खण्ड लक्सर के कश्यप बस्ती में सीसी सडक निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार को प्रकरण में जांच के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार द्वारा 19 जुलाई, 2025 को ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द में मौके पर जाकर सडक की जांच की गयी। सहायक जिला पचांयत राज अधिकारी, हरिद्वार ने अपनी जाँच आख्या 21 अगस्त, 2025 कार्यालय में प्रस्तुत की गयी, जिसमें अवगत कराया गया कि शिकायत में उल्लेखित सडक ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द द्वारा राज्य वित्त आयोग के अनुदान की धनराशि से निर्मित की गयी है। जांच के दौरान् ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप, कनिष्ठ अभियन्ता (पं.) (आऊटसोर्स) मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पं.) विकास खण्ड लक्सर श्रीमती रचना, शिकायतकर्ता सुमित कुमार व ग्रामवासी उपस्थित थे।

शिकायत में उल्लेखित सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द द्वारा कराया गया था। जांच में सड़क की गुणवत्ता खराब पायी गयी। सड़क के किनारे नाली का निर्माण बिना लेवल के औचित्यहीन रूप से सीसी मार्ग के ऊपर बनायी गयी थी, जिसके कारण निर्मित सडक पर पानी और कीचड भरा पाया गया। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार ने अपनी आख्या में बताया कि उक्त सीसी मार्ग निर्माण का ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अकौढा खुर्द, कनिष्ठ अभियन्ता (पं.) (आऊटसोर्स) लक्सर व ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण के दौरान समय-समय पर निरीक्षण न करने के कारण सीसी मार्ग की गुणवत्ता खराब रही है। जबकि उक्त सीसी मार्ग की जाँच व कार्यवाही अभी गतिमान थी कि समित कुमार खत्री पुत्र विश्वास निवासी अकौडा खुर्द विकास खण्ड लक्सर जनपद हरिद्वार ने शिकायत प्रेषित की कि शिकायत में उल्लेखित खराब गुणवत्ता की सड़क पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप एवं कनिष्ठ अभियन्ता (पं.) (आऊटसोर्स) मनोज कुमार द्वारा लीपापोती के उद्देश्य से सडक के ऊपर नयी सीसी मार्ग डाल दी गयी है। इस शिकायत की सत्यापन के लिए कार्यालय पत्र संख्या 991 08 अक्टूबर, 2025 द्वारा सहायक विकास अधिकारी (पं.) विकास खण्ड लक्सर को निर्देशित किया गया, जिस पर सहायक विकास अधिकारी (पं.) लक्सर द्वारा अपनी आख्या 08 अक्टूबर, 2025 में अवगत कराया गया कि उनके स्थलीय निरीक्षण 08 अक्टूबर, 2025 को उन्होनें यह पाया कि उक्त शिकायत में उल्लेखित सडक जयपाल के घर से प्रदीप के घर की ओर सीसी रोड पर ग्राम प्रधान अकौढा खुर्द और सचिव, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अकौढा खुर्द द्वारा पुनः नयी सीसी रोड डाल दी गयी है। यह प्रकरण में जाँच को प्रभावित करने और मूल स्वरूप से छेडछाड कर जांच को पूर्णतया भ्रमित व प्रभावित करने के प्रयास को परिलक्षित कर रहा है। इस प्रकार शंकरदीप ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के विरूद्ध उक्त अभिकथन इतने गम्भीर है कि इनके स्थापित हो जाने पर शंकरदीप को दीर्घ शास्ति दी जा सकती है। इस गम्भीर अनियमितता के दृष्टिगत शंकरदीप ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द विकास खण्ड लक्सर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button