स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता सफाई अभियान में उतरे जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के तहत जनपद के नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान को सफल बनने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में आज दूसरे दिन भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का चलाया गया जिसमें आज महिला कल्याण विभाग हरिद्वार द्वारा सभी राजकीय संस्थाओं का भवन परिसर रोशनाबाद में जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश सिंह भदोरिया के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें कार्यालय परिसर के साथ साथ ही आस पास के क्षेत्र की झाड़ियों की कटान कर सफाई की गई इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एव कर्मचारियों को स्वच्छ की भी शपथ दिलाई गई।
[banner id="7349"]