
कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
पिरान कलियर। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा जारी सर्कुलर संख्या 14 दिनांक 13 अक्टूबर 2025 के अनुसार हज-2026 के लिए चयनित हज आवेदकों को दूसरी किस्त के रूप में 1,25,000 जमा कराना अनिवार्य किया गया है। हज धनराशि की दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। हज समिति के अनुसार इच्छुक आवेदक यह राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या हज सुविधा ऐप के जरिए जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी राशि जमा की जा सकती है। बैंक में भुगतान करने वाले आवेदक अपने बैंक रेफरेंस नंबर का स्पष्ट उल्लेख करते हुए भुगतान करें तथा प्राप्त पे-इन-स्लिप या ऑनलाइन रसीद की प्रति उत्तराखंड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में तत्काल जमा कराना आवश्यक है। हज समिति ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर 2025 के बाद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः सभी चयनित हज यात्रियों से समय से भुगतान करने की अपील की गई है।
[banner id="7349"]



