उत्तराखंड
पत्रकार इमरान देशभक्त सर्वधर्म सम्भाव के प्रतीक: पंडित अंकित वत्स

कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
रुड़की। श्री राधे-राधे कृष्ण सेवा समिति की ओर से पत्रकार व समाजसेवी इमरान देशभक्त को पंडित अंकित वत्स द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर सम्मानित किया गया। पंडित अंकित वत्स ने कहा की इमरान देशभक्त वसुधैव कुटुंबकम और सर्वधर्म सम्भाव की भावना को जागृत करते हुए सर्वसमाज की सेवा में लगे रहते हैं तथा राष्ट्रीय एकता को बल देने के लिए उन्होंने स्वयं को समर्पित कर रखा है।

उन्होंने इमरान देशभक्त को राधे-राधे पटका और स्मृति-चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इमरान देशभक्त ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहा है कि सभी धर्म का सम्मान हो और यही हमारा धर्म इस्लाम भी बताता है। मैं बचपन से ऐसे ही संस्कारों में पला हूं,जहां सर्वधर्म का आदर और सम्मान किए जाने की शिक्षा प्रदान की जाती है।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]



