
कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
हरिद्वार। दिनांक 05.12.2025 को वादी प्रदीप कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम रानीवाला, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर (उ.प्र.), टेक्नीशियन टेलीकास्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 03.12.2025 की रात्रि सुभाष नगर स्थित जिओ टावर से 5G BBU बॉक्स (मूल्य 2,84,504) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में अपराध संख्या 693/25, धारा 303(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना अपर उपनिरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी चौकी बाजार को सुपुर्द की गई।

चोरी हुए बॉक्स की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार सुरागरशी, पताराशी तथा CCTV फुटेज के विश्लेषण के आधार पर दो अभियुक्त प्रकाश में आए। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर निम्न अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। ज्वालापुर पुलिस की इस त्वरित एवं सफल कार्रवाई की आम जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
[banner id="7349"]



