
कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमिवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। कोतवाली रूड़की पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 6.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रूडकी मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया हुआ है।

बीती रात को एसएसआई मनोज गैरोला की अगुवाई में पुलिस टीम ढंडेरा फाटक के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 6.40 ग्राम स्मैक व 300 रूपए नकद बरामद हुए। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम राहुल उर्फ़ मोंटू पुत्र ब्रह्मदत्त निवासी ढंडेरा कोतवाली रूड़की बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[banner id="7349"]



