
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। लक्सर पुलिस नशे के खिलाफ पूरी एक्टिव होकर कड़ी कार्रवाई कर रही है। बता दे एक सप्ताह के भीतर लक्सर पुलिस मेडिकल नशे की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। बीते दिन शुक्रवार को भी लक्सर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर क्षेत्र में नशीले मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक और आरोपी को धर दबोचा। जिसके कब्जे से पुलिस ने 168 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए, आरोपी आबूल हसन दरगाहपुर गांव का रहने वाला है पुलिस ने आरोपी आबूल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

साथ ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। वहीं लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण का कहना है ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अभियान चलाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है आगे भी नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।
[banner id="7349"]



