छत्तीसगढ़ से सहारनपुर पहुंची महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय की इच्छा मृत्यु की मांग

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सहारनपुर पहुंची एक महिला ने सहारनपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर तख्ती के साथ प्रदर्शन किया। पीड़िता हिना अपने माता-पिता के साथ सुबह से ही कार्यालय परिसर में बैठी रही। हिना ने बताया कि करीब 7 साल पहले उसकी शादी सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान निवासी अब्दुल रहमान से रीति-रिवाज के साथ हुई थी। आरोप है कि पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। इसके बाद न तो उसे तलाक दिया गया और न ही ससुराल में रहने की अनुमति दी जा रही है। पीड़िता के अनुसार, बच्चे न होने के कारण पति उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता रहा, जिसमें ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी शामिल रहे। हिना का यह भी आरोप है कि देवर की नीयत भी उसके प्रति ठीक नहीं है। वह पिछले 20 दिनों से अपने माता-पिता के साथ सहारनपुर में रिश्तेदारों के यहां रह रही है, लेकिन ससुराल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। पति द्वारा लगातार अपशब्द कहने और मायके वालों को धमकाने के आरोप भी लगाए गए हैं।

हिना ने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि वह तलाक नहीं चाहती, बल्कि अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। उसने न्याय और सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि विवाद लंबे समय से चल रहा है और अब गंभीर रूप ले चुका है। अगर प्रशासन मदद नहीं करता है तो मुझे इच्छा मृत्यु की मांग को पूरा करें। पीड़िता की मां नसरीन ने बताया कि उन्होंने शादी में ससुराल पक्ष की मांग के अनुसार दहेज, एक्टिवा, सोना-चांदी सहित करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे। पिछले दो वर्षों से उनकी बेटी के साथ मारपीट और उत्पीड़न किया जा रहा था। दूसरी शादी की सूचना मिलने के बाद वे सहारनपुर पहुंचे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए उनकी बेटी को यह कदम उठाना पड़ा। मीटिंग के बाद जब जिलाधिकारी कार्यालय से बाहर निकले तो हिना और उसके पिता ने हाथ जोड़कर इंसाफ की गुहार लगाई। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सहारनपुर के एसएसपी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने महिला की एप्लीकेशन लेकर उसे जनकपुरी थाना में शिकायत दर्ज कराने का आश्वासन दिया और कहा कि हर संभव मदद की जाएगी।
[banner id="7349"]



