उत्तर प्रदेश

शहीद ठाकुर रोशन सिंह अशफाक उल्ला खां पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के 98 वे बलिदान दिवस पर उनकी सेवाओं को याद कर दी श्रद्धांजलि

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। देश के महान क्रांतिकारी शहीद ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के 98 वे बलिदान दिवस पर समाजसेवी आरिफ़ खान ने नैहरु मार्केट के चेयरमैन विजय चावला व समाजसेवी मोहम्मद आलम की अध्यक्षता में शहीद गंज, महावीर बाजार, नैहरु मार्केट, चौक सराय, लोहानी सराय, नखासा बाजार के पदाधिकारियों को चौकी सराय शहीद अशफाक उल्ला खां चौक पर बुलाकर शहीदों को फूलो से श्रद्धांजलि दी व उनकी सेवाओं को याद किया।

इस दौरान आए हुए सभी समाजसेवी व व्यापारियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए वहीं समाजसेवी आरिफ़ खान बिन अब्दुल हफीज़ व विजय चावला, समाजसेवी मोहम्मद आलम ने कहा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल महान कवि, लेखक और क्रांतिकारी थे। उनका गीत सरफरोशी की तमन्ना आज भी युवाओं में जोश भर देता है। अशफाक उल्ला खां उर्दू के बेहतरीन शायर और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के गहरे दोस्त थे फांसी से पहले उन्होंने कहा था कुछ आरज़ू नहीं हे, हे आरज़ू तो यह है रख दे कोई ज़रा सी खाके वतन कफन में। ठाकुर रोशन सिंह:काकोरी काण्ड के सबसे उम्रदराज सदस्यों मे से एक थे और एक अचूक निशानेबाज थे उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़कर आज़ादी की लड़ाई लड़ी।

निष्कर्ष इन क्रांतिकारियों ने दिखाया कि धर्म या मज़हब से उपर देश होता है,उनकी दोस्ती, सिद्धांत और बलिदान आज भी हमें प्रेरित करते हैं कि आज़ादी की लड़ाई में उन्होंने कैसा अटूट संकल्प और राष्ट्रप्रेम दिखाया था, उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। इस दौरान श्रद्धांजलि देने वालो में नगर कोतवाल श्री नेमचंद सिंह, चौकी सराय इंचार्ज श्री सत्येन्द्र सिंह,एस आई श्री मनोज,अमित वत्ता, अमित गुलाटी, विजय शर्मा, मीशू खन्ना, संदीप राजपूत, मुकेश घक्कड़, अरशद सलमानी, आज़म, अकमल खां बिट्टू, अरशद जमाल, सेक्टर 23 के पार्षद मुकेश गक्कड़, इक़बाल हुसैन, अरशद खान, एस पी ओ ख़लीफा नईम, पवन अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, माजिद खान, नौशाद अंसारी, मूसा अली, गौरव शर्मा, हस्सान राणा, इज़हार अख्तर, शमशेर अली, सरफराज़, तंज़ीम शाह, अशोक मलिक, सचिन मलिक, सचिन व लोग मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button