धर्मनगरी हरिद्वार में शेख के भेष में हरकी पैड़ी पर घुमते दिखे दो शख्स, सुरक्षा पर सवालिया निशान

कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक की चल रही मांग के बीच हरकी पैड़ी पर एक नया विवाद सामने आया है। यहां गैर हिन्दू प्रतिबंधित हरकी पैड़ी क्षेत्र में शेख की वेशभूषा में घूमते दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों ने अपना नाम हबीबुल्ला और अभिभ बताया और खुद को दुबई से आया हुआ बताया है। युवकों का दावा है कि वे हिंदुस्तान में कहीं भी घूम सकते हैं। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन और पुलिस स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है कि ये युवक कहां से आए, किस उद्देश्य से धार्मिक क्षेत्र में इस वेशभूषा में मौजूद थे और क्या किसी नियम का उल्लंघन किया गया।

वहीं तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित का कहना है कि सूचना मिलने से पहले ही युवक मौके से निकल चुके थे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। उनका आरोप है कि वायरल वीडियो से साफ होता है कि हरकी पैड़ी के माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है। अब इस मामले में कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। बड़ा सवाल यह कि जब हरकी पैड़ी पर गैर हिन्दुओं का प्रवेश निषेध है तो यह दोनों युवक वहां कैसे पहुंच गए, जबकि हरकी पैड़ी पर पुलिस चौकी मौजूद है।
[banner id="7349"]



