उत्तर प्रदेश
जिला पंचायत चुनाव में युवाओं की रहेगी अहम भूमिका: चौधरी नीरपाल

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
ऊंचागांव के दौलतपुर कलां मिलन गार्डन में राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने युवाओं को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए कहा कि युवाजन परिवर्तन के प्रतीक होते है।राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए। चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा आगामी जिला पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल अकेले चुनाव लड़ेगी और युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोकदल भी चुनाव में युवाओं को प्राथमिकता देगी। इस अवसर पर नानक सिंह, प्रेमपाल, अशोक कुमार, रघुवर सिंह, सुशील सिंह, सूरज, निशांत, आकाश, चेतन, सुन्दर, कुंवर सिंह, शशिकात्त आदि का पटका पहनाकर रालोद में स्वागत किया।

[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]



