DIG/SSP आशीष तिवारी के सख़्त निर्देशन में यातायात व्यवस्था पर करारा प्रहार, ई-रिक्शा अराजकता पर लगाम
नियम तोड़ने वाले 25 हज़ार 214 ई-रिक्शा/ऑटो के चालान, 04 करोड़ 22 लाख का जुर्माना, 488 वाहन सीज

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। जनपद में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था, जाम की विकराल समस्या और बेलगाम ई-रिक्शा संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन ने अब निर्णायक रुख अपना लिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के सख़्त निर्देशन में यातायात प्रभारी अमित तोमर द्वारा शहर क्षेत्र में बड़ी और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। शहर में ई-रिक्शा और ऑटो के लिए कलर कोडिंग व्यवस्था लागू कर उनके रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि अव्यवस्थित संचालन पर पूर्ण विराम लगे और आम नागरिकों को जाम से राहत मिल सके। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के विरुद्ध बिना किसी दबाव के कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की गई। अब तक 25,214 ई-रिक्शा/ऑटो के चालान कर 4 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है। जबकि 488 वाहन सीज किए गए हैं।

DIG/SSP के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में यातायात प्रभारी अमित तोमर ने नो-वेंडिंग और नो-पार्किंग जोन में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 114 वाहनों पर व्हील क्लैंप लगाए गए और 210 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही चालकों को क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन पर नाम-पता अंकित करने और सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए। यातायात प्रभारी अमित तोमर ने सख्त शब्दों में कहा नियमों से समझौता नहीं होगा। व्यवस्था सुधारने के लिए कार्रवाई ज़रूरी है। जो नियम मानेगा, सुरक्षित रहेगा। जो तोड़ेगा, कानून उसे जवाब देगा- यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है DIG/SSP आशीष तिवारी के नेतृत्व में सहारनपुर को जाम, अव्यवस्था और लापरवाही से मुक्त करने का अभियान अब रुकेगा नहीं।
[banner id="7349"]



