कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तराखंड। काठगोदाम थाना क्षेत्र अन्तर्गत रानीबाग स्थित पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणो के द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखा हुआ है। मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए काठगोदाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक फिरोज आलम ने बताया कि सोमवार दोपहर को रानीबाग निवासी ग्रामीण युवक योगेश रजवार को पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा जिसकी सूचना उसने काठगोदाम पुलिस को दी।
सूचना मिलने के तुरंत बाद उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां रस्सी से शव पेड़ से लटक रहा था। जिसे पुलिस टीम ने नीचे उतारा, वही शव की शिनाख्त नही हो पाने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40-45 बर्ष बताई जा रही है।
[banner id="7349"]