तीन बच्चों का पिता किशोरी को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किशोरी को वाराणसी से किया से सकुशल बरामद
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
गोरखपुर क्षेत्र में अपने भाई के साथ किराये के कमरे में रह रही किशोरी को तीन बच्चों का पिता बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। भाई पास के एक कॉलेज में स्नातक का छात्र है। छात्र ने परीक्षा देने के लिए कमरा किराये पर ले रखा था। भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मिली सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से किशोरी को वाराणसी से बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार, किशोरी की मां की मौत हो चुकी है। पिता बच्चों को लेकर लुधियाना रहते हैं। पिता ने बेटे का प्रवेश खजनी क्षेत्र के एक कॉलेज में करा रखा है। कुछ दिन पहले युवक परीक्षा देने के लिए लुधियाना से छोटी बहन को भी अपने साथ ले आया और किराये का कमरा लेकर दोनों रहने लगे। दो दिन पहले छात्र परीक्षा देकर कमरे पर पहुंचा तो बहन नहीं मिली। जिसका कफी ढूंढने पर भी कोई पता नहीं चला। इसके बाद छात्र ने हरनही चौकी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से एक संदिग्ध फोन नंबर मिला। उस मोबाइल नंबर का लोकेशन मुंबई जा रही ट्रेन में वाराणसी के समीप मिला। वाराणसी पुलिस की मदद से किशोरी को वाराणसी स्टेशन से बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछने पर किशोरी ने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात लुधियाना से आते समय ट्रेन में हुई थी। जिस दौरान आरोपी ने किशोरी को अपना मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद किशोरी आरोपी से मोबाइल फोन पर चोरी-छिपे बात करने लगी।
[banner id="7349"]