दुर्घटना

संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला ITBP जवान, हुई मौत

जवान की मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

पिथौरागढ़ जिले में आईटीबीपी जाजरदेवल में तैनात एक जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जवान की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। पिथौरागढ़ के आईटीबीपी जाजरदेवल में तैनात एक जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आईटीबीपी में तैनात जवान मनोहर लाल गुज्जर पुत्र छोटे राम गुज्जर निवासी कल्याणपुर कला जयपुर (राजस्थान) वाहिनी के गार्ड रूम में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। फंदे से लटकने की वजह से जवान की संदिग्ध मौत हो गई। जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

जवान की संदिग्ध मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। वाहिनी के जवान आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे कोतवाली पिथौरागढ़ से एसआई शंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव काे आईटीबीपी के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक मौत के कारण का पता नहीं चल सका। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button