उत्तराखंड

समाज सेवा के क्षेत्र में रंजीता झा ने बनाई विशिष्ट पहचान: डॉ संतोषानंद देव

जन्मदिन पर रंजीता झा एमएसएमई, प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया का डिप्टी वाईस चेयरमैन, उत्तराखंड नियुक्त

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। हरिद्वार की वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा का जन्मदिन संतों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। वहीं एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के चैयरपर्सन बाबा बालकदास महाराज ने उन्हें एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया, उत्तराखंड का डिप्टी वाईस चेयरमैन नियुक्त कर जन्मदिन का शानदार उपहार से सम्मानित किया।

रंजीता झा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाने का संकल्प लिया। बताते चलें कि समाजिक संस्था संकल्प सेवा परमो धर्म संस्था की संस्थापक अध्यक्ष व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी, महिला मोर्चा हरिद्वार रंजिता झा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री अवधूत मंडल, बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में रंजीता झा ने विशिष्ट पहचान बनाई है।

ज़रूरत पड़ने पर वें सदैव लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है। श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक एवं एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के चैयरपर्सन बाबा बालकदास ने कहा कि रंजीता झा को डिप्टी वाईस चेयरमैन नियुक्त कर उन्हें अपार खुशी हो रही है। आने वाले समय में एमएसएमई, प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के माध्यम से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगी।‌ स्वामी गणेश नाथ महाराज भारतवर्ष में महापुरुषों का जन्मदिन मनाने की परंपरा पुरातन काल से चली जा रही है।

भगवान राम, कृष्ण सहित सभी देवी देवताओं का जन्मदिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। स्वामी शिवचंद्र दास महाराज ने कहा कि समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने वाली रंजीता झा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हाल ही में संपन्न संगीतमय श्रीमद् वाल्मीकि राम कथा के शुभारंभ पर रंजीता झा में 5100 महिलाओं को जोड़कर भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है।

इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय, पत्रकार विकास झा, सचिन तिवारी जी, ब्राह्मण जागृति संस्था के सहसचिव हरिनारायण त्रिपाठी, संदीप कुमार शुक्ल, संतोष झा, यतीश राठौर, विकास राजपूत, जितेन्द्र कुमार शुक्ला, संकल्प सेवा परमो धर्म संस्था के महामंत्री तरुण शुक्ल, कोषाध्यक्ष सुधा राठौर, मंत्री अर्चना झा, सदस्य खुशबू शुक्ला, सपना पंडित सहित अन्य गणमान्य लोगों ने रंजीता झा को अपनी शुभकामनाएं देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button