कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
खटीमा पानीपत नेशनल हाईवे स्थित गांव में अवैध निर्माण ध्वस्त करने पंहुची राजस्व विभाग की टीम के बैरंग लौटने पर ग्रामीणों ने रोष जताया। आपको बता दें कि किसी शख्स ने गांव आसफबाद चमन में सरकारी रास्ते की भूमि पर अवैध निर्माण करके कब्जा कर रखा है।
ग्रामीणों ने एसडीएम से अवैध निर्माण हटवाकर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की थी। एसडीएम ऋतु रानी के निर्देश के चलते हल्का लेखपाल रामकिशोर शर्मा की अगुआई में पुलिसबल सहित राजस्व विभाग टीम बुलडोजर लेकर अवैध निर्माण गिराने के लिए मौके पर पहुंची।
लेकिन कब्जेदार के आग्रह पर हल्का लेखपाल ने कुछ समय देकर अवैध निर्माण गिराने की कार्यवाही रोक दी। जिसके चलते राजस्व विभाग की टीम को कार्यवाही किए बगैर ही बैरंग लौटना पड़ा।
बिना कार्यवाही किए राजस्व विभाग की टीम के बैरंग लौटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का कहना था कि राजस्व विभाग की टीम अवैध निर्माण गिराने के लिए आती तो है, लेकिन कार्यवाही किए बगैर वापस लौट जाती है। राजस्व कर्मियों की कार्यशैली से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अवैध निर्माण हटाकर तत्काल सरकारी रास्ते की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।
[banner id="7349"]