कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
कोतवाली श्रीनगर में कार्यरत एक दारोगा पर रुद्रप्रयाग जिले की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपकर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वहीं युवती ने दारोगा पर शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
युवती ने पूर्व में एसएसपी को एक शिकायती पत्र भेजा था, पत्र में युवती ने बताया कि एक दोस्त द्वारा शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया। मामले में बीते साल अगस्त में महिला थाना श्रीनगर में केस दर्ज कराया गया था जिसकी जांच एक महिला एसआई कर रही थी। लेकिन कुछ समय बाद कोतवाली के एक एसआई का फोन आया और बताया कि मामले की जांच अब वो कर रहा है।
युवती के अनुसार बताया कि एसआई ने बयान दर्ज करने के लिए उसे कमरे में बुलाया और तीन-चार दिन मामले में समझौते का दबाव बनाने लगा। इसी बीच एक दिन एसआई ने कहा कि वो उसे पसंद करता है और शादी करेगा। युवती का आरोप है कि एसआई एक दिन उसे एक होटल में ले गया और और उसका यौन शोषण किया। एसएसपी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है और एक सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
[banner id="7349"]