उत्तराखंडराजनीति

देहरादून: डोईवाला नवनिर्मित छात्रावास व नवनिर्मित खंड शिक्षा अधिकारी भवन का किया लोकार्पण

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत डोईवाला पहुँचे जहाँ उन्होंने शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में नवनिर्मित छात्रावास व भौतिक विज्ञान भवन का लोकार्पण किया।

पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला डिग्री कॉलेज एक छोटे से कमरे से शुरू हुआ था लेकिन आज इस कॉलेज ने विशाल रूप ले लिया है और इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो समय-समय पर उनका समाधान किया जा रहा है।

 

वहीँ शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने डोईवाला में नवनिर्मित खंड शिक्षा अधिकारी व नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में 11 हजार भर्तियां शुरू होने जा रही है और उन्होंने नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती में उन युवाओं पर नाराजगी जताई जो हॉस्पिटल में नियुक्त होने के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए भी दोबारा आवेदन कर रहे है और उन्होंने कहा कि इस पर कोई ना कोई निर्णय जरूर लिया जायेगा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button