कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
रुड़की। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों का यूजर टैक्स के नाम पर उनका वेतन नगर पंचायत के अधिकारियों के तहत काटा जा रहा था। सफाई कर्मचारी अपना पुरा वेतन देने की माग कर रहे थे जिसको लेकर पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने सफाई कर्मचारियों के साथ एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम से वार्ता कर वेतन पुरा दिलाने का काम किया है।
भगवानपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मि भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में अपनी माँग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे जहाँ पर वार्ता करने के बाद एसडीएम ने सफाई कर्मियों की समस्या का समाधान करा दिया है।
भगवानपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का कहना था की उनको पुरा वेतन नहीं दिया जा रहा था तथा पुरा वेतन देने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को ही नगर पंचायत के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था की सभी सफाई कर्मचारी मंगलवार को सफाई करने का कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा।
सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्या के समबन्ध मे भाजपा नेता एवं पूर्व राज्मंमत्री सुबोध राकेश को अवगत कराया था जिसके बाद मंगलवार को पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश के नेतृत्व में सफाई कर्मि एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे जहाँ पर पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने एसडीएम जितेन्द्र कुमार से वार्ता कर सफाई कर्मचारियों को पुरा वेतन दिलाने के लिए कहा है। जिसके बाद एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को मोके पर बुलाकर सफाई कर्मचारियों के खाते में पुरा वेतन देने के लिए आदेश दिए हैं।
वहीं एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया की सफाई कर्मचारियों का पुरा वेतन देने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को आदेश दिए हैं। वहीं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मोहन सिंह बनोला ने बताया की जल्द ही सफाई कर्मचारियों को पुरा वेतन दे दिया जाएगा।
पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने कहा की नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों सहित पुरी भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए दिन रात सेवा करते रहेगें तथा किसी भी नागरिक का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा।
[banner id="7349"]