
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिका को सकुशल बरामद कर लिया। ज्वालापुर निवासी महिला ने नईम पुत्र जाकिर निवासी ग्राम सराय पर नाबालिक बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के घर, रिश्तेदारी व अन्य संबंधित स्थानों पर दबिश देकर तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर नाबालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुकदमा में पॉक्सो व अन्य संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई ललिता चुफाल, कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज डोभाल शामिल रहे।
[banner id="7349"]