उत्तराखंड

हल्द्वानी: 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश से आम जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त, ग्रामीण क्षेत्र एवं फसलों को भारी नुकसान

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

जहां एक ओर ग्रामीण इलाकों में धान की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है तो वहीं शहरी इलाकों में जलभराव से नुकसान हो रहा है।

पूरे जिले में पांच स्टेट हाइवे सहित 39 सड़कें पूरी तरह बंद हैं। इसके अलावा गौला, नंधौर और कोसी नदि के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है।

गौला नदी से 45000 क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग में शेर नाला भारी पानी आने से बंद हो गया है। प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सरकारी मशीनरी को अलर्ट पर रखा है।

एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम सहित पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है जहां भी जल भराव हो रहा है वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

इसके अलावा नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होने की अपील की जा रही है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button