कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। जनपद के कलियर थाना क्षेत्र में पशु आहार से लदे ट्रक के चोरी होने के छह घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए ट्रक बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज पिरान कलियर पर पीड़ित ने तहरीर देकर पशु आहार से भरे ट्रक के अज्ञात द्वारा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए कलियर ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद नहर पटरी तिरछा पुल के पास झाड़ियों में से आरोपित को चोरी किए ट्रक व माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता परवेज पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम गढ़मीरपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
नाम पता आरोपित:-
परवेज पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम गढ़मीरपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार
बरामद माल:-
1- ट्रक आयशर कैंटर मय माल (कीमत लगभग 15 लाख रुपए)
पुलिस टीम:-
1. उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज
2. उप निरीक्षक उमेश लोधी
3. हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
4. कांस्टेबल अमित कुमार
5. कास्टेबल वसीम अहमद
[banner id="7349"]