इंजीनियर चैरब जैन ने प्रेस क्लब रुड़की महानगर के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया सम्मान

कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी तथा फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजीनियर चैरब जैन द्वारा प्रेस क्लब रुड़की महानगर के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम कैंप कार्यालय सिविल लाइन में किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए चैरब जैन ने कहा कि सच्चे और ईमानदार पत्रकार समाज की मार्गदर्शन करते हैं तथा साथ ही प्रदेश व देश के विकास कार्यों में उनकी लेखनी का योगदान भी रहता है।

उन्होंने कहा कि सच्ची पत्रकारिता समाज को नई दिशा देने के साथ-साथ समाज की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए अच्छे व बुरे का चित्रण भी करती है। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी से आशा है कि वह पत्रकारों के हितों के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं तथा आम आदमी की समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से बिना किसी भेदभाव के उठाते रहेंगे।

मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि रुड़की शिक्षा नगरी है और यहां प्रेस को नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ-साथ हर वर्ग का सहयोग मिलता है। मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि हमारे पूरे पत्रकारों की टीम ईमानदारी, निष्ठा और सच्चाई के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी।

महासचिव मोनू शर्मा ने चैरब जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी भावनाओं का आदर करते हुए हम पत्रकारिता के तमाम मापदंडों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उपाध्यक्ष आरिफ नियाज ने कहा कि हमारे पत्रकार बंधु दिन-रात मेहनत करके पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ते हैं और अपने परिवार को भूलकर इस मिशन में को जन सेवा के रूप में करते हैं।

इस मौके पर डायरेक्टर देशराज पाल, अनवर राणा व अमित शर्मा, विशाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार अरशद हुसैन, संदीप कश्यप, श्याम सुंदर, नरेंद्र कुमार के अलावा दीपक पांडे, मुकेश रावत, जुनैद मालिक, आशीष जैन, आकाश गौतम, रजत पाल, अक्षय पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

[banner id="7349"]



