काशीपुर: फैक्ट्री मे गुलदार की चहल कदमी से कर्मचारियों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
काशीपुर। इंसानी जीवन मे जंगली जानवरों की दस्तक लगातार देखने को मिल रही है। सूचना मिलने के बाद जंगल के रखवालों का आश्वासन भी मिलता है। लेकिन जंगली जानवरों के हमले का सिलसिला लगातार जारी है।
काशीपुर क्षेत्र में आबादी वाले क्षेत्र सहित लगातार गुलदार की चहलकदमी देखने को मिल रही है। चहल कदमी से दहशत का माहौल बना हुआ है।
बीते दिन 19 सितंबर को द्रोणा सागर पर गुलदार की चहल कदमी के बाद जसपुर रोड ढेला नदी के पास एक टाईल्स की फैक्टरी पर गुलदार की चहल कदमी दिखाई दी।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग मे कैद हो गई। कैमरे मे कई गुलदार एक साथ फैक्ट्री के बाहर घूमते दिखाई दिए।
जिसमें से एक गुलदार फैक्ट्री के अंदर लगभग डेढ़ घंटे तक आराम से चहलकदमी करता नजर आ रहा है। घटना की जानकारी फैक्ट्री स्वामी ने वन विभाग को दी। इसके बाद बन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
[banner id="7349"]