उत्तराखंडराजनीति

देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज से 3 दिनों के रुद्रप्रयाग दौरे पर, पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भी बीजेपी ने क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत मंत्री गणेश जोशी तीन दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

हालांकि अभी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तिथि घोषित नहीं की गई है बावजूद इसके राजनीतिक दल अपने स्तर से तैयारी में जुड़ गए हैं।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज गुरुवार से तीन दिनों के रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर में शामिल होंगे।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सबसे पहले रुद्रप्रयाग के कंडारा और अगस्त्यमुनि में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को मनसूना और कोटमा में तथा शनिवार को ल्वारा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

साथ ही दोपहर 2 बजे राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून वापस आएंगे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button