उत्तर प्रदेश

संस्कार के बिना शिक्षा व्यर्थ, परिवार में रखे दोस्ताना व्यवहार: आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन रजि. गुरु गद्दी ऊन जिला शामली (शुक्रताल) के संस्थापक संत शिरोमणि सतगुरु रविदास स्वरूप सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के प्रकटउत्सव पर गांव सहजवा में भव्य शोभायात्रा निकालकर सत्संग का आयोजन किया गया। संगत को निहाल करते हुए गुरु गद्दी ऊन के महंत आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि वर्तमान परिवेश में संस्कार और संस्कृति का अभाव होता जा रहा है जोकि चिंतनीय का विषय है क्योंकि शिक्षा और संस्कार दोनों एक दूसरे के पूरक है इसलिए बिना संस्कारों के जीवन में शिक्षा व्यर्थ है उन्होंने परिवार में आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए दोस्ताना व्यवहार अपनाकर प्रेमपूर्वक साथ रहने की बात कहते हुए समय के साथ मर्यादा में रहकर सभी का सम्मान करने और समय के अनुसार शब्दों का चयन करने की बात कही। उन्होंने संतों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सभी से बुरे व्यसनों का त्यागकर अच्छाई के मार्ग पर चलने की बात कही।

हथनीकुंड आश्रम से पधारे महात्मा श्रद्धादास जी ने शिक्षा के ऊपर प्रकाश डालते हुए सभी से शिक्षित होने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर ही शासन सत्ता में अपनी हिस्सेदारी हो सकती है। उन्होंने सभी से गुरु मर्यादा में रहकर सतगुरू रविदास जी महाराज स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज का नाम रोशन करने की बात कहते हुए केरल की नंगोली देवी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाल ऊंचे विचारों के साथ सादा जीवन व्यतीत करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज द्वारा स्थापित मिशन ही एक मात्र स्टैंड है उन्होंने समाज को गुमराह करने वाले लोगों से सावधान रहने की बात कही।

कार्यक्रम में समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से मृत्युभोज बंद करने में अपील की। कार्यक्रम में प्रचारक रामपाल सिंह गौतम, बालक अर्जुन सूर्यवंशी व भीम आर्मी नेता राजन गौतम ने भी विचार रखे। कार्यक्रम से पूर्व गांव के मेन अड्डे से सतगुरु रविदास मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुगण थिरकते नजर आए। इस दौरान महात्मा कृष्णदास, महात्मा ऋषिदास, महा. बिहारी दास, महा. धीरदास, महा. दर्शनदास, महा. राजपाल दास, महा. परताल दास, ग्राम प्रधान नीरज सहजवा, रणधीर दास, विकास चौधरी, नितराम, रोहताश, नाथीराम, कुलविंद्र, चंदकिरण बर्मन, अरविंद डाबरा, सागर समनदासिया, प्रवीण पाल, नीटू रविदासिया, परविंदर रविदासिया, गौतम सूर्यवंश, शुभम, रवि, सुरेश अमीन, राजेंद्र भगतजी, नवीन, मनीष कुमार, अक्षय, विजय दास, आशीष, सौरभ, जीआरडी ग्रुप, डिंपल व अवनी समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button