उत्तराखंडप्रशासन

महिला के हत्यारे को गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का लक्सर पुलिस ने किया पर्दाफाश

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने बीती 7 जुलाई को संन्तनगर कॉलोनी में स्थित एक बाग में लगी ट्यूवबेल के पास मिली मृतक महिला के हत्यारे को गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। आपको बता दे कि मृतक महिला सरोज उम्र 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामपाल निवासी नई बस्ती शिवपुरी लक्सर की रहने वाली थी जिसका शव 7 जुलाई को संन्त नगर कॉलोनी में ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला था सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस ने शव का पंचनामा भर महिला के शव को पीएम के लिय भेज दिया था और तभी से लक्सर पुलिस की टीम आरोपी हत्यारे की धर पकड़ के प्रयास में जुटी हुई थी जहां आज लक्सर पुलिस को सफलता मिली। लक्सर पुलिस की टीम ने हत्या आरोपी को बैरागी कैंप कनखल से गिरफ्तार कर लिया जो शहर छोड़ कर भागने की तैयारी कर रहा था। आरोपी जसवीर पुत्र नकली राम भगवानपुर थाना क्षेत्र के टाटा पट्टी गांव का रहने वाला है। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया की वह शेयर मार्केट में पैसा लगता है। साथ ही साथ कभी-कभी ट्रेंडिंग में भी पैसा लगता है मर्तक महिला सरोज से भी उसने पैसा लेकर शेयर मार्केट में लगाया हुआ था शुरू में मुनाफा होने पर उसके द्वारा मुनाफे के पैसे सरोज को भी दिए गए। इसके बाद मृतक महिला सरोज द्वारा उसको एक लाख रुपये दिए गए जिसे उसने शेयर मार्केट में लगाए लेकिन वह डूब गए मृतक महिला सरोज उस पर अपने पैसे वापस मांगने का दबाव बना रही थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक महिला सरोज अपने पैसे मांगने के लिए उसके गांव में भी गई थी और उसने गांव में पैसों को लेकर काफी हंगामा किया था। जिस कारण गांव में उसकी काफी बेज्जती हुई उसने बताया इसके बाद मर्तक महिला सरोज लक्सर स्थित उसके घर पर भी पैसे मांगने आने लगी थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया था।

आरोपी ने बताया उसने मृतक महिला सरोज को पैसे देने के बहाने पहले अपने लक्सर स्थित घर पर बुलाकर प्लानिंग के साथ मुंह दबाकर दोपहर में उसकी हत्या की और शव को घर में रख कर उसके मोबाइल को साथ ले इधर-उधर घूम कर उसके बच्चों को मैसेज करके बरगलाता रहा और रात के अंधेरे में मौका पाकर उसने मृतक महिला सरोज के शव को मोटरसाइकिल पर रखकर आम के बैग में फेंक दिया। इतना ही नहीं पुलिस को जांच पड़ताल में आरोपी हत्यारे जसवीर के घर से मिली आत्महत्या दर्शित चिट्टियो की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्लानिंग के अनुसार अपनी आत्महत्या दर्शित करने के लिए दो चिट्ठी लिखकर पोस्ट करने के लिए जेब में रखी थी और वह नया सिम लेकर आत्महत्या करने के संबंध में झूठी सूचना परिजनों को देखकर कहीं दूर भाग कर बेस बदल कर रहने की फिराक में लगा हुआ था और लक्सर पुलिस की टीम के हत्थे चढ़ गया। पुलिस टीम ने हत्या आरोपी जसवीर के कब्जे से दो आत्महत्या दर्शित करने वाली दो चिट्टियां, दो मोबाइल फोन दो सिम कार्ड घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल फोन, हत्या आरोपी की खून से सनी शर्ट, मृतक महिला की एक जोड़ी चप्पल, एग्रीमेंट की छाया प्रति सहित एक अभियुक्त का पिट्ठू बैग भी बरामद किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसआई बिरेन्द्र सिंह नेगी, एसआई नवीन चौहान, एसआई कमलकांत रतूडी, एएसआई रंजीत नौटियाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल रियाज अली, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश, हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया, कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल ध्वज वीर सिंह सहित कांस्टेबल विनय थपलियाल आदि शामिल रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button